उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

दारोगा को रिश्वत लेना पड़ा भारी, SSP ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश - क्राइम न्यूज

बुलंदशहर जिले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. थाने में तैनात दारोगा तफसील अहमद ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर एक पक्ष से 4 लाख रूपए की मांग कर दी.

घटना की जानकारी देते एसपी.

By

Published : Feb 8, 2019, 9:12 PM IST

बुलंदशहर :जिले में एक दरोगा को लोगों से रिश्वत मांगना भारी पड़ गया. मामला कोतवाली गुलावठी का है. जहां दो पक्षों में मारपीट के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर एक दारोगा पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. जिसके बाद एसएसपी ने जांच का आदेश देते हुए आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है.

घटना की जानकारी देते एसपी.

बता दें गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव हरचना में दो पक्षों में ट्यूबवेल कनेक्शन के खंबे लगाने को लेकर किसी बात पर विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. जहां थाने में तैनात दारोगा तफसील अहमद ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर एक पक्ष से 4 लाख की मांग कर दी. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने किसी तरह से डेढ़ लाख दारोगा तक पहुंचा दिया. बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत विभाग के बड़े आलाधिकारियों से की.

मामले के सामने आने पर आलाधिकारियों ने शिकायत पर गम्भीरता दिखाते हुए जांच के आदेश दिए. वहीं जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी ने गुलावठी थाने में ही दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. फिलहाल कार्रवाई की डर से आरोपी दारोगा थाने से फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details