उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

UP Board: श्रष्टि यादव बनीं ब्रज क्षेत्र की टॉपर , 12वीं में हासिल किए 90.06% अंक - एटा न्यूज

2018/19 इण्टरमीडिएट की परीक्षा में जनपद एटा की तहसील अलीगंज की रहने वाली श्रष्टि यादव ने 90.06 प्रतिशत अंक पाकर पूरे ब्रज क्षेत्र मे टॉप किया है. श्रष्टि ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत और गुरुजनों को दिया.

श्रष्टि यादव बनीं ब्रज क्षेत्र की टॉपर.

By

Published : Apr 28, 2019, 12:17 PM IST

एटा: श्रष्टि की पारिवारिक पृष्ठभूमि शिक्षा से जुड़ी होने के कारण उन्हें इण्टरमीडिएट की तैयारियों में आसानी रही. श्रष्टि बताती हैं कि उन्होंने सभी विषयों मे तैयारी की थी. गणित उनका प्रिय विषय है.

श्रष्टि यादव बनीं ब्रज क्षेत्र की टॉपर.

श्रष्टि से जब भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करेंगी. श्रष्टि के पिता ने कहा कि हमारी बेटी ने बिना ट्यूशन के विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की और अपनी मेहनत से जो मुकाम हासिल किया उससे हम सभी गौरवान्वित हैं.


श्रष्टि की इस सफलता में सबसे अहम योगदान उनके अध्यापक नकुल जैन का रहा, जिन्होंने श्रष्टि को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए सटीक तैयारी कराई, जिससे श्रष्टि यादव ने आज यह मुकाम हासिल करने में सफल रही. ब्रज के आगरा और अलीगढ़ दोनों मंडलों के सभी जनपदों की लिस्ट अपलोड कर दी गई है. लिस्ट में सबसे आगे श्रष्टि का नाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details