सोनभद्र: सपा कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ के रॉबर्ट्सगंज में बिजली कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ता लॉकडाउन की अवधि का बिजली बिल माफ किए जाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि लॉकडाउन केंद्र सरकार द्वारा घोषित था और इस अवधि में लोगों के रोजगार और धंधे बंद हो गए थे. ऐसी स्थिति में लोगों का बिजली बिल माफ किया जाना चाहिए. इस संबंध में साइयों ने एक्सईएन को ज्ञापन भी सौंपा.
सोनभद्र: सपाइयों ने बिजली विभाग के सामने किया प्रदर्शन, बिल माफ करने की मांग
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सपा कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ के रॉबर्ट्सगंज में जमकर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ता लॉकडाउन की अवधि का बिजली बिल माफ किए जाने की मांग कर रहे थे.
'लॉकडाउन अवधि का माफ हो बिजली का बिल'
सोनभद्र में सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने बिजली का बिल बकाया होने के कारण लोगों का कनेक्शनों का काटे जाने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर एकत्रित हुए और उन्होंने बकाया बिजली का बिल वसूलने की नीति का जमकर विरोध किया. सपा के महफूज खान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगभग डेढ़ माह तक लॉकडाउन प्रभावी था और ऐसे में सभी के रोजगार ठप थे. लेकिन बिजली विभाग अभियान चलाकर कॉमर्शियल के साथ-साथ घरेलू बिजली बिल की भी वसूली कर रहा है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इनका कहना है कि प्रदेश सरकार लोगों की आर्थिक परेशानी की तरफ जरा भी ध्यान नहीं दे रही है.
सपाइयों ने आंदोलन की दी चेतावनी
सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर लॉकडाउन की अवधि का बिजली बिल वसूलने पर बिजली विभाग अपनी कार्रवाई जारी रखेगा तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इसके विरोध में आंदोलन करेंगे. सपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के बाद बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को अपना ज्ञापन सौंपा.