उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

तबरेज अंसारी के कातिलों को फांसी दिलाने के लिए सड़कों पर सपाई - झारखंड मोब लिंचिंग

झारखंड में हाल ही में भीड़ ने मुस्लिम युवक तबरेज अंसारी की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध के स्वर उठने लगे थे. राजनीतिक दल भी इस घटना के विरोध में सड़कों पर उतर रहे हैं.

तबरेज अंसारी की हत्या के विरोध में सपा का प्रदर्शन.

By

Published : Jun 30, 2019, 8:05 AM IST

गोंडा: तबरेज अंसारी की हत्या के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर आरोपियों को फांसी देने की मांग की. साथ ही मृतक के परिवार को 50 लाख की सहायता राशि और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की. जुलूस के खत्म होने के बाद जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

तबरेज अंसारी की हत्या के विरोध में सपा का प्रदर्शन.

शहर के करनैलगंज में समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सदस्यों ने इस मार्च का आयोजन किया. प्रदर्शन में मॉब लिंचिंग के विरोध में ठोस और सख्त कानून बनाने की मांग की गई. समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष फहीम अहमद उर्फ पप्पू ने मार्च की अगुवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details