उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महराजगंज से सपा ने कुंवर अखिलेश सिंह को बनाया प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने महराजगंज से पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है. महराजगंज सीट पर पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की पुत्री तनु मणि त्रिपाठी टिकट मांग रही थीं, लेकिन अखिलेश यादव ने तनु मणि त्रिपाठी को महराजगंज से टिकट नहीं दिया.

महराजगंज

By

Published : Apr 28, 2019, 10:10 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने महराजगंज से पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बलिया सीट पर पूर्व विधायक सनातन पांडे के नाम का फैसला हुआ है.

समाजवादी पार्टी ने महराजगंज से पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह को बनाया प्रत्याशी.

समाजवादी पार्टी ने अभी तक औपचारिक तौर पर प्रत्याशियों के नाम का एलान नहीं किया है, लेकिन विश्वस्त सूत्रों की माने टो महराजगंज सीट पर समाजवादी पार्टी के ही पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.

महराजगंज सीट पर पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की पुत्री तनु मणि त्रिपाठी टिकट मांग रही थीं. रविवार को वह अपने विधायक भाई अमनमणि त्रिपाठी के साथ अखिलेश यादव से मिलने भी पहुंची थीं. अमनमणि त्रिपाठी के साथ सीमा सिंह ने इसका विरोध किया है. ऐसा समझा जाता है कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव अपनी उज्जवल छवि को लेकर बेहद सतर्क हैं. इसी वजह से उन्होंने अमनमणि त्रिपाठी से दूरी बनाए रखने को बेहतर समझा है.

अखिलेश क्यों दूर रहना चाहते हैं अमनमणि से

दरअसल,मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में पत्नी समेत जेल में बंद पूर्व विधायक अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी भी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में हैं. इसके कारण अखिलेश यादव ने अमरमणि त्रिपाठी की पुत्री तनु मणि त्रिपाठी को टिकट नहीं दिया.

दूसरी ओर बलिया लोकसभा सीट पर भी समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व विधायक सनातन पांडे का टिकट फाइनल बताया जा रहा है. इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर दावा कर रहे थे. रविवार को भी उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details