उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्र में डीएम ने 'स्वच्छता अभियान' का किया शुभारंभ - सोनभद्र न्यूज

सोनभद्र में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने एक से नौ जून तक नगर निकायों में आयोजित विशेष 'स्वच्छता अभियान' का शनिवार को आंबेडकर चौक पर झाड़ू लगाकर शुभारंभ किया.

डीएम ने 'स्वच्छता अभियान' का किया शुभारंभ

By

Published : Jun 2, 2019, 9:05 AM IST

सोनभद्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने और आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना'स्वच्छ भारत मिशन'को आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने 'स्वच्छता सप्ताह'का आयोजन किया है. स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ऊर्जा की नगरी ओबरानगर पंचायत से किया.

सोनभद्र जिलाधिकारी ने स्वच्छ्ता सप्ताह अभियान का किया शुभारंभ.

'स्वच्छता अभियान' का किया शुभारंभ

'स्वच्छ भारत' मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान जून के प्रथम सप्ताह 1 जून से 9 जून तक ओबरानगर पंचायत के आंबेडकर चौराहे पर नगर पंचायत और जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से झाड़ू लगाकर किया.

डीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा

  • ओबरा में थाना दिवस का आयोजन किया गया था.
  • आप जानते हैं कि महीने के पहले और तीसरे सप्ताह में थाना दिवस का आयोजन किया जाता है.
  • इसी क्रम में शनिवार को यहां पर 'स्वच्छ्ता अभियान' का शुरुआत की गई है.
  • शासन के दिए गए निर्देशों के अनुसार विशेष स्वच्छ्ता अभियान चलाया जा रहा है.
  • जून माह के प्रथम सप्ताह के अंतर्गत सभी नगर निकायों में अभियान चलाकर स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.
  • जिला पंचायती राज विभाग गांव में भी अभियान चलाकर ग्रामीणों में स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे कि इससे उनके स्वास्थ्य पर किस तरह से प्रभाव पड़ता है.
  • प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है इसके लिए विशेष टीम बनाई गई है, साथ ही इसके लिए नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details