भदोही : छठे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर भदोही लोकसभा सीट के ज्ञानपुर के 378 मतदान बूथ पर मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह है. भदोही में छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रहे है.
भदोही: मतदान शुरू होते ही लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह - भदोही में वोटिंग शुरू
भदोही में छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है. वोटिंग शुरू होने से आधा घंटा पहले ही मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना मत डालने के लिए उत्साहित दिखे. इन मतदाताओं में महिला और युवा वोटर्स में वोट डालने को लेकर काफी उत्साह है.
भदोही
भदोही में मुद्दों पर मतदाता कर रहे है वोटिंग
- भदोही में मतदाता मुद्दों पर वोटिंग कर रहे हैं.
- किसी ने विकास का मुद्दा, किसी ने राम मंदिर, रोजगार और गरीबी शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए वोट किया.
चुनावी जानकारी:-
- भदोही में 1114 मतदान केंद्र और 1291 स्थल बनाए गए हैं.
- भदोही जिले में भदोही लोकसभा की 3 विधानसभा पर चुनाव हो रहा है, जबकि 2 विधानसभा क्षेत्र इलाहाबाद के प्रयागराज में पढ़ते हैं
- इस लोकसभा में कुल 1913568 मतदाता हैं और 12 प्रत्याशी मैदान में हैं.