लखनऊ: योगी सरकार ने वर्ष 2019 और 20 का बजट पेश किया गया है. ऐसे में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार के इस बजट को निराशाजनक बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि यूपी का बजट निराशाजनक, दिशाहीन और उद्देश्य विहीन है.
सीपी राय, प्रवक्ता, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी योगी सरकार के इस बजट को निराशाजनक बताते हुए शिवपाल सिंह यादव ने बजट निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि इसमें रोजगार बढ़ाने, किसानों व गरीब के उत्थान की कोई योजना नहीं है. विभिन्न योजनाओं व सब्सिडी के आंकड़ों से प्रतीत होता है कि सरकार पिछड़े दलित अल्पसंख्यक को किसानों नौजवानों व छोटे और मझोले व्यवसायियों के लिए केवल खोखले वादे कर रही है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सीपी राय ने भी 1920 यूपी बजट को निराशाजनक बताया है. सीपी राय ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि बजट पूरी तरीके से निराशाजनक है. बजट में कुछ भी ऐसा नहीं है जिसको लेकर लोग चर्चा करें. ऐसा लगता है कि पिछले बजट को किसी ने कॉपी कर दिया है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार जनता के लिए कितना विचार करती है.
इस दौरान सीपी राय ने कहा कि केंद्रीय बजट को पूरी तरीके से केंद्र सरकार ने चुनावी बजट के तौर पर पेश किया था वही अब राज्य का बजट आया है जो निराशाजनक है. ऐसे में इस बजट का आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा.