शामली:थाना भवन क्षेत्र में सोमवार देर रात मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान एक बदमाश भागने में सफल रहा. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से चोरी की बाइक, एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
शामली: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, कई राज्यों में करता था लूट - इनामी बदमाश
थाना भवन पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का एक इनामी बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया. इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इनामी बदमाश
क्या है पूरा मामला
- पुलिस को सूचना मिली कि ऊन चौकी क्षेत्र से दो बदमाश बाइक पर सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
- पुलिस ने भनेड़ा राजवाहे पर बाइक सवार दोनों बदमाशों को रुकने का इशारा किया.
- पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोली चलाई.
- एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया.
- दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया.
- बदमाशों की गोली से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है.
- बदमाश और घायल सिपाही नरेश को इलाज के लिए थाना भवन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एएसपी, शामली, राजेश श्रीवास्तव के अनुसार
- बदमाश की पहचान राजेंद्र उर्फ जंगली के रूप में हुई है.
- राजेंद्र शातिर अपराधी है. उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.
- राजेंद्र अलग-अलग राज्यों में चेन स्नैचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देता था.
- उसके फरार साथी की पहचान अशोक उर्फ मुन्नी के रूप में हुई.
- पकड़ा गया आरोपी कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है.
- उसने चेन्नई, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित अलग-अलग राज्यों में लूट की वारदात को अंजाम दिया है.