उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखीमपुर: स्कूली बस खंभे से टकराई, बाल-बाल बचे बच्चे - रोड दुर्घाटना

लखीमपुर खीरी में कैरियर कान्वेंट स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई. हालांकि बस में कुल 35 बच्चे सवार थे, लेकिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हदासे में बच्चों के सिर और माथे में चोट आई है.

सड़क हादसा

By

Published : Feb 18, 2019, 2:05 PM IST

लखीमपुरखीरी : एक प्राइवेट स्कूल की तेज रफ्तार बस उस समय हादसे का शिकार हो गई, जिस समय सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल लेने के लिए गई थी. दरअसल ट्रैक्टर का बचाव करते हुए बस खंभे से जा टकराई. हदासे में बच्चों के माथे और सिर पर चोट आई है. हालांकि बस में कुल 35 बच्चे सवार थे, लेकिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

लखीमपुर में स्कूल बस हुई सड़क हादसे का शिकार.


घटना लखीमपुर खीरी मितौली थाना क्षेत्र में स्थित कैरियर कान्वेंट स्कूल का है. यहां बस सुबह-सुबह बच्चों को लेने शिवाला तिराहे से गुड़ा रोड पर गई थी और जब वह बच्चों को लेकर वापस आ रही थी. उसी समय सामने से एक ट्रैक्टर भी पास कर रहा था.


बच्चों की माने तो ट्रैक्टर चालक लगातार हाथ दे रहा था उसके बावजूद भी बस चालक का ध्यान कहीं और था और बस की रफ्तार भी ज्यादा थी. इसी बीच बस चालक ने बस को बचाने के लिए बस को किनारे लिया और बस बिजली के खंभे से टकरा गई. जोरदार झटके की वजह से कई बच्चों के माथे और सिर पर चोट आई है. हालांकि बस में कुल 35 बच्चे सवार थे, लेकिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details