बरेली :लोकसभा चुनाव 2019 में सपा को बड़ा झटका देते हुए तीन बार के सांसद रहे कुमार सर्वराज सिंह कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर बरेली आंवला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.आंवला के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार सर्वराज सिंह ने मौजूदा सांसद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एक पंचर बनाने वाला आज 200 करोड़ का मालिक है, मैं जमीदार का लड़का सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ था, लेकिन हमारे पास तो दो करोड़ भी नहीं है.
पंचर बनाने वाला आज 200 करोड़ का मालिक : कुंवर सर्वराज सिंह - congress party
लोकसभा चुनाव करीब आते ही राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. आंवाला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी कुमार सर्वराज सिंह ने मौजूदा सांसद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एक पंचर बनाने वाला आज 200 करोड़ का मालिक है, मैं जमीदार का लड़का सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ था, लेकिन हमारे पास तो दो करोड़ भी नहीं है.
कुमार सर्वराज सिंह के बागी होने से सपा-बसपा गठबंधनको तगड़ा झटका लगा है. सर्वराज सिंह,प्रोफेसर रामगोपाल यादव के करीबी माने जाते थे. सपा-बसपा के गठबंधन से उन्हें उम्मीद जगी थी कि एक बार फिर सांसद बन सकते हैं, आंवला लोकसभा क्षेत्र से टिकट पर उनका दावा भी मजबूत माना जा रहा था. वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे.
गठबंधन में टिकटों के बंटवारे का फार्मूला भी यही माना जा रहा था कि 2014 के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाली सीट उसी दल के लिए छोड़ी जाएगी. इसके विपरीत सपा ने बसपा को सीट सौंप दी. तभी से कुमार सर्वराज सिंह खफा चल रहे थे, कुछ दिनों पहले प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली. अब वह कांग्रेस के टिकट से बरेली आंवला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.