मुरादाबाद: मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक बार फिर मुश्किलों में फंसती नजर आ रहीं है. मुरादाबाद में 11 जून को कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में आयोजित सपना चौधरी के कार्यक्रम को लेकर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. जिसमें सपना चौधरी पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है. सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर आयोजकों को भी आरोपी बनाया गया है. आपको बता दें कि सीजेएम कोर्ट में दर्ज परिवाद को स्वीकार कर लिया गया है और 29 जून को इसपर सुनवाई होगी.
मुश्किल में फंसी सपना चौधरी
- मुरादाबाद में 11 जून को कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में आयोजित सपना चौधरी के कार्यक्रम को लेकर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है.
- शिवसेना जिला प्रमुख द्वारा दर्ज परिवाद में सपना चौधरी पर अश्लीलता फैलाने और लोगों को भड़काने की शिकायत की गयी है.
- आयोजन समिति के सदस्यों को भी इस शिकायत में आरोपी बनाया गया है.
- परिवाद में दर्ज शिकायत के मुताबिक इस कार्यक्रम के लिए जनता का पैसा खर्च किया गया और आयोजकों ने जनता के पैसे का दुरुपयोग किया.
- सीजेएम कोर्ट में दर्ज परिवाद को स्वीकार कर लिया गया है और 29 जून को इसपर सुनवाई होगी.