उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुरादाबाद: मशहूर डांसर सपना चौधरी पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानें कारण

मशहूर डांसर सपना चौधरी पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगा है. मुरादाबाद जनपद की सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले पर 29 जून को सुनवाई होगी.

सपना चौधरी पर कोर्ट में मुकदमा दर्ज.

By

Published : Jun 13, 2019, 5:54 PM IST

मुरादाबाद: मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक बार फिर मुश्किलों में फंसती नजर आ रहीं है. मुरादाबाद में 11 जून को कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में आयोजित सपना चौधरी के कार्यक्रम को लेकर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. जिसमें सपना चौधरी पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है. सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर आयोजकों को भी आरोपी बनाया गया है. आपको बता दें कि सीजेएम कोर्ट में दर्ज परिवाद को स्वीकार कर लिया गया है और 29 जून को इसपर सुनवाई होगी.

सपना चौधरी पर कोर्ट में मुकदमा दर्ज.

मुश्किल में फंसी सपना चौधरी

  • मुरादाबाद में 11 जून को कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में आयोजित सपना चौधरी के कार्यक्रम को लेकर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है.
  • शिवसेना जिला प्रमुख द्वारा दर्ज परिवाद में सपना चौधरी पर अश्लीलता फैलाने और लोगों को भड़काने की शिकायत की गयी है.
  • आयोजन समिति के सदस्यों को भी इस शिकायत में आरोपी बनाया गया है.
  • परिवाद में दर्ज शिकायत के मुताबिक इस कार्यक्रम के लिए जनता का पैसा खर्च किया गया और आयोजकों ने जनता के पैसे का दुरुपयोग किया.
  • सीजेएम कोर्ट में दर्ज परिवाद को स्वीकार कर लिया गया है और 29 जून को इसपर सुनवाई होगी.

11 जून को सपना चौधरी यहां आई थी, और रेलवे स्टेडियम में प्रशासन द्वारा उनका कार्यक्रम तय किया गया, जबकि प्रशासन द्वारा उनका कार्यक्रम नहीं रखना चाहिए था. सभी लोग जानते हैं कि सपना चौधरी अश्लील डांस करती हैं. अश्लील डांस के माध्यम से पूरे देश में अश्लीलता फैलाती हैं. इस मामले में हमने मुरादाबाद जनपद की सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. 29 जून को इसकी सुनवाई होगी.

- रामेश्वर दयाल तुरैहा, शिव सेना प्रमुख, मुरादाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details