उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

संतोष सिंह हो सकते हैं यूपी कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष! - लखनऊ समाचार

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के लिए एक नया नाम तेजी से सामने आ रहा है. इसमें आजमगढ़ से संतोष सिंह का नाम सबसे आगे है. ऐसा माना जा रहा है कि राज बब्बर की जगह संतोष सिंह यूपी कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष हो सकते हैं.

संतोष सिंह.

By

Published : Jun 27, 2019, 7:07 PM IST

लखनऊ:लोकसभा चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस की बुरी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के हटने के कयास पहले ही लगाए जा रहे थे. साथ ही उनकी जगह प्रदेश से ही कांग्रेस से जुड़े किसी नेता को प्रदेश अध्यक्ष की कमान थमाए जाने की बात हो रही थी.

दरअसल अब यह कवायद और तेज हो गई है. प्रदेश में एक बड़े नेता के रूप में संतोष सिंह का नाम आगे आ रहा हैं. राज बब्बर की जगह संतोष सिंह यूपी कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष हो सकते हैं. हाल ही में उन्होंने हाईकमान से मुलाकात भी की है और प्रदेश से भी उनके नाम को आगे किया गया है. इस नाम पर कांग्रेस से जुड़े लोगों की सहमति भी बनती दिख रही है.

संतोष सिंह का नाम सबसे आगे.
  • कांग्रेस में प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाने की जद्दोजहद चल रही है.
  • खबर यह भी है कि जिस तरह चुनाव से पूर्व प्रदेश में दो प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.
  • उसी तरह प्रदेश में अब दो अध्यक्ष भी बनाए जाएंगे.
  • वर्तमान में प्रभारी के रूप में पूर्वी प्रदेश की कमान राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के हाथ में हैं.
  • वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कमान राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथ में हैं.

संतोष सिंह का नाम सबसे आगे
वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष एक ही है और वह हैं राज बब्बर, लेकिन अब कांग्रेस संगठन को मजबूत करना चाहती है. लिहाजा दो प्रदेश अध्यक्ष भी बनाए जा सकते हैं. इनमें एक नाम आजमगढ़ निवासी संतोष सिंह का आ रहा है. संतोष सिंह 1984 से 1989 तक आजमगढ़ से कांग्रेस के सांसद थे. विभिन्न विंग के अध्यक्ष के साथ ही युवा कांग्रेस के भी अध्यक्ष रह चुके हैं. पार्टी को पूर्वांचल में कांग्रेस को मजबूती देने के लिए संतोष सिंह पर दांव खेलने में शायद कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. ऐसा कांग्रेस मुख्यालय पर चर्चाओं में सामने आ रहा है.

प्रदेश अध्यक्ष के लिए पहले भी कई नाम आगे आ चुके हैं. इनमें धौरहरा से चुनाव लड़े जितिन प्रसाद, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया और मिर्जापुर से इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे ललितेश पति त्रिपाठी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details