उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सहारनपुर: महिला की चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत, जांच रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - coronavirus latest news

यूपी के सहारनपुर जिले की रहने वाले एक महिला की चंडीगढ़ के पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला गंभीर बीमारी से पीड़ित थी. वहीं अब उसकी कोरोना जांच की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

etv bharat
सहारनपुर निवासी एक महिला की चंडीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में मौत,

By

Published : Jun 6, 2020, 5:03 PM IST

सहारनपुर:जिले के खाताखेड़ी क्षेत्र निवासी महिला की पीजीआई चंडीगढ़ में शनिवार को मौत हो गई. सहारनपुर से 3 दिन पहले बीमारी के चलते चंडीगढ़ के पीजीआई में महिला भर्ती हुई थी. उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. परिजनों का कोरोना सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया है.

सहारनपुर में दो दिन पहले भी एक बुजुर्ग की देहरादून में इलाज के दौरान मौत हुई थी. उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी, ऐसे ही एक मामला फिर से सहारनपुर में सामने आया है, जहां 3 जून को सहारनपुर से चंडीगढ़ के पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती हुई महिला की शनिवार को मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:यूपी में मिले कोरोना के 502 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 9733

महिला के परिजनों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. सहारनपुर में यह दूसरा मामला है जब एक बुजुर्ग और एक महिला की इलाज के दौरान मौत हुई है और उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इन मृतकों को कहां से कोरोना संक्रमण हुआ है. वहीं जिले में संंक्रमितों की संख्या 255 है, जिनमें से एक्टिव केस 41 हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details