सहारनपुर:जिले के खाताखेड़ी क्षेत्र निवासी महिला की पीजीआई चंडीगढ़ में शनिवार को मौत हो गई. सहारनपुर से 3 दिन पहले बीमारी के चलते चंडीगढ़ के पीजीआई में महिला भर्ती हुई थी. उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. परिजनों का कोरोना सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया है.
सहारनपुर में दो दिन पहले भी एक बुजुर्ग की देहरादून में इलाज के दौरान मौत हुई थी. उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी, ऐसे ही एक मामला फिर से सहारनपुर में सामने आया है, जहां 3 जून को सहारनपुर से चंडीगढ़ के पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती हुई महिला की शनिवार को मौत हो गई.