लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम का स्वागत किया है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर सभी वर्ग और समाज के लोग परिवर्तन की गाथा लिखेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि देश को विकास के पथ पर ले जाने का यह सुनहरा मौका है.
लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर लिखेंगे परिवर्तन की गाथा: अमीक जामेई - प्रवक्ता अमीक जामेई
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामेई ने लोकसभा चुनाव के र्कायक्रम का स्वागत किया है. उन्होंने इसे देश को विकास के पथ पर ले जाने का एक सुनहरा मौका बताया है.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा लोकतंत्र के महापर्व का एलान हो चुका है, इसका लोगों को लंबे समय से इंतजार था. आप सभी लोग मिलकर देश को विकास के पथ पर ले जाने वाली सरकार का चुनाव करेंगे. यह मौका है जब बेरोजगार युवा उन लोगों को जवाब दे सकेंगे जिन्होंने 10 करोड़ नौकरियां देने का झूठा वादा किया और उनके सपनों से खिलवाड़ किया.
उन्होंने आगे कहा कि सरकारों ने अपने चहेते लोगों को बैंकों से हजारों करोड़ रुपए दिलवाए और बैंकों को कंगाल बना कर वह विदेश भाग गए. किसानों को समर्थन मूल्य का झुनझुना थमाया गया उल्टे जीएसटी लगाकर किसानों के लिए कृषि उपकरण महंगे कर दिए गए. ऐसे में चुनाव एक ऐसा मौका है जब सभी लोग जिसमें स्त्री, पुरुष, किन्नर, युवा और वृद्ध मिलकर अपने लिए अच्छे सरकार का चुनाव करेंगे. देश को नफरत की आग में झोंकने वालों को जवाब दे सकेंगे.