उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बांदाः बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी का विरोध - banda city magistrate

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बुधवार को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में हुई फीस बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने फीस बढ़ोतरी न किए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

bundelkhand university fee.
समाजवादी छात्र सभा ने सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Jun 10, 2020, 3:38 PM IST

बांदाःबुंदेलखंड विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी किए जाने के विरोध में बुधवार को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, जिसमें उन्होंने फीस बढ़ोतरी न किए जाने और गरीबों छात्रों की फीस को माफ करने की मांग की है.

समाजवादी छात्र सभा ने सौंपा ज्ञापन.

बुधवार को समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में फीस में बढ़ोतरी किए जाने का विरोध किया. साथ ही राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, जिसमें उन्होंने फीस बढ़ोतरी न किए जाने की मांग की.

समाजवादी छात्र सभा के नेता ओमनारायण त्रिपाठी ने बताया कि बुंदेलखंड एक पिछड़ा क्षेत्र है, जहां पर लोग लॉकडाउन के कारण आर्थिक रूप से परेशान है. ऐसे परिस्थिति में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने फीस बढ़ोतरी की है. इसी के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है. इसमें फीस वृद्धि न किए जाने की मांग की गई है. साथ ही गरीब छात्रों की फीस को माफ करने की भी मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details