उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

तीन साल से नहीं मिला मानदेय, अधिकारियों के चक्कर काटने के लिये मजबूर सहायिका

कासगंज जनपद में एक आंगनबाड़ी सहायिका अपने मानदेय न मिलने को लेकर तीन साल से अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काट रही है. उसका कहना है कि वह डीएम से भी शिकायत कर चुकी है.

By

Published : Feb 16, 2019, 7:56 PM IST

मानदेय न मिलने से परेशान साहिका

कासगंज : जनपद में आंगनबाड़ी सहायिका को तीन साल से मानदेय न मिलने से दर-बदर की ठोकरें खाने को मजबूर है. वहीं डीएम से शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. सहायिका ने आरोप लगाया कि उसे कलेक्ट्रेट पर डीएम के पास तक पहुंचने से पहले ही भगा दिया गया.

मानदेय न मिलने से परेशान साहिका

मामला कासगंज जनपद के सहावर तहसील का है, जंहा कार्यरत आंगनबाड़ी सहायिका शकुंतला को विगत तीन सालों से मानदेय नहीं मिला है. जिसकी शिकायत लेकर वह डीएम के पास गई, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई. शकुंतला का कहना है कि उन्हें कलेक्ट्रेट पर डीएम के पास पहुंचने से पहले ही भगा दिया गया.

शकुंतला ने बताया कि कई सालों से अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रही है, हर बार अधिकारी आश्वासन दे देते हैं. पर कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति होती है. अब तो घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details