उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

विश्व योग दिवस: मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आयोजित किया योग शिविर - विश्व योग दिवस 2020

उत्तर प्रदेश के मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया. यहां कैलाश नगर स्थित सत्य देवी गर्ग सरस्वती विद्या मंदिर में पिछले 15 दिन से योग शिविर का आयोजन कर लोगों को योग का महत्व बताया जा रहा है.

mathura news
आरएसएस ने आयोजित किया योग शिविर.

By

Published : Jun 21, 2020, 10:36 PM IST

मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सादगी के साथ मनाया गया. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वृंदावन शाखा के तत्वावधान में कैलाश नगर स्थित सत्य देवी गर्ग सरस्वती विद्या मंदिर में योग शिविर आयोजित किया गया. यहां पिछले 15 दिनों से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. वहीं रविवार को योग दिवस के मौके पर स्वयंसेवकों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी उत्साह के साथ भाग लिया और योग के विभिन्न आयामों का प्रदर्शन किया.

आरएसएस ने आयोजित किया योग शिविर
सह जिला संघ संचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक दास बिहारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का योग का कार्यक्रम पिछले 15 दिनों से लगातार सुबह 6 से 7 बजे तक चल रहा है, जिसमें नगर के विभिन्न प्रमुख कार्यकर्ताओं को बुलाया जा रहा है, ताकि उनका योगाभ्यास बना रहे. इस योग कार्यक्रम का उद्देश्य आज विश्व योग दिवस के अवसर पर इसे वृहद रूप से प्रसारित करना है. भारतीय संस्कृति में योग माने जोड़ना होता है. ऐसे ही योग कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व स्तर पर मना रहा है, जिसका वीडियो और सेल्फी लेकर पूरे देश के डाटा को भी कलेक्शन किया जाएगा और फिर उस डाटा को रिकॉर्ड किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details