उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

उन्नाव:सड़क सुरक्षा सप्ताह, बच्चों ने नुक्कड़-नाटक कर लोगों को किया जागरूक - swantra dev singh

सड़क सुरक्षा सप्ताह में जिला परिवहन विभाग ने लोगों को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा का पाठ पढ़ाया. इसके तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन करने, नशे में गाड़ी न चलाने की हिदायत दी.

उन्नाव में सड़क सुरक्षा सप्ताह लोगों को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा का पाठ पढ़ाया गया.

By

Published : Feb 10, 2019, 9:07 AM IST

उन्नाव: शनिनार को सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत नगर में संगम शिशु मंदिर स्कूल में बच्चों ने नुक्कड़-नाटक कर लोगों को जागरूक किया. इस कार्यक्रम में उन्नाव के डीआईओएस ओपी राजपूत और एआरटीओ अनिल त्रिपाठी सहित ट्रैफिक पुलिस के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

उन्नाव में सड़क सुरक्षा सप्ताह लोगों को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा का पाठ पढ़ाया गया.


शनिवार को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत उन्नाव परिवहन विभाग द्वारा 30 वें सड़क सुरक्षा के सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआईओएस ने दोनों प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया. संगम शिशु मंदिर के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी के साथ-साथ सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई.

मीडिया से बात करते हुए एआरटीओ अनिल त्रिपाठी ने बताया कि 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह जो भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है इसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन करने, नशे में गाड़ी न चलाने की हिदायत दी गई .

ABOUT THE AUTHOR

...view details