उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीतापुर: बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी

बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रीता बहुगुणा जोशी ने अधिवक्ता समाज के बारे बोलते हुये कहा कि अधिवक्ता रोज कुआं खोदते हैं और रोज पानी पीते हैं.

कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी.

By

Published : Mar 1, 2019, 9:14 AM IST

सीतापुर:जनपद के सिधौली तहसील सभागार में बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में सूबे कीकैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी पहुंची थी. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अपने सम्बोधन मेंएकवकील केरोजमर्रा के हालातों का जिक्र करते हुये कहा कि इनको हर रोज मुअक्किलों की परीक्षा में पास होना पड़ता है. बीते दिनोंसीतापुर बार एसोसिएशन में वकीलों और पुलिस की हाथापाई के बादएसोसिएशन की निवेदन पररीता बहुगुणा जोशी ने नवनियुक्त सदस्योंके शपथ ग्रहण समारोह में अपनीउपस्थिति दर्ज करायी.

कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी.
अधिवक्ता समाज के बारे में बोलते हुये श्रीमती जोशी ने कहा कि एक अधिवक्ता रोज कुआं खोदता है रोज पानी पीता है. अदालतीसुनवाई के दौरानएक मुकदमाहारनेउसका प्रभावचार मुकदमोंपरपडता है. लोकतंत्र केन्यायपालिका वाले स्तंभ के प्रहरी के रुप मेंएक अधिवक्ता की भूमिका अहम है. इस दौरान लंबित मुकदमों का जिक्र करते हुयेउन्होंने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष पांच करोड़मुकदमेंफाइल होते हैंजिसमें से मात्र दो करोड़मुकदमों का हीनिस्तारणहो पाताहै.

राम मंदिर निर्माण श्रीमतीजोशी कहा कि मामला न्यायालय में है लेकिनयह मेरेविचार सेराम मन्दिर निर्माण होना चाहिए. उन्होंने कहा किहाईकोर्ट ने साल 2010 मेंइस मामले में अपने फैसले मंदिर निर्माण के फैसले पर मुहर भी लगायाथाअब यह मामलासुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है धीरज धरिये सकारात्मक फैसला आयेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details