उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बाराबंकी शराब कांड: पूर्व डीजीपी ने कहा, 'अधिकारियों की लापरवाही से होते हैं ऐसे हादसे' - बाराबंकी शराब कांड

यूपी में एक बार फिर जहरीली शराब के चलते कई लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. यूपी में बार-बार हो रहे ऐसे हादसों से कहीं न कहीं प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल.

By

Published : May 29, 2019, 11:37 AM IST

लखनऊ: राज्य में जहरीली शराब से मौत पर लगाम लगता नहीं दिख रहा. ताजा मामला बाराबंकी से सामने आया है जहां अभी तक 14 लोगों की जान जहरीली शराब ने ले ली है. राज्य के पूर्व डीजीपी का मानना है कि अगर प्रशासन सख्त रवैया अपनाता तो ऐसे हादसे नहीं हो पाते. उनके मुताबिक सरकार को इस मामले में ठोस कदम उठाने चाहिए.

ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल.

प्रशासन की लापरवाही है जिम्मेदार
उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल ने ईटीवी भारत को बताया कि अवैध शराब के कारोबार के पीछे सीधे तौर पर अधिकारियों का भ्रष्टाचार जिम्मेदार है. इनकी लापरवाही के चलते ही ऐसे अवैध धंधे चलते रहते हैं.

सरकार को उठाना चाहिए ठोस कदम
पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल का कहना है कि सरकार को इस पर कोई ठोस कदम उठाना ही होगा. केवल निलंबन जैसी प्रक्रियायों से काम नहीं चलने वाला है. जब तक सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाएगी तब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details