वाराणसीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सामने घाट महेश नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में 60 बेड का सेवा केंद्र बनाया है. इसे कोविड-19 संक्रमित मरीजो के परिजनों के लिए मंगलवार से शुरू किया गया. वहीं काशी प्रान्त के प्रान्त प्रचारक रमेश साहब ने इस सेवा केंद्र का निरीक्षण किया. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश स्वयंसेवकों को दिया.
इस दौरान प्रान्त सह कार्यवाह डॉ. राकेश ने बताया कि ऐसा देखने में आया है कि कोविड मरीज जोकि BHU में भर्ती हैं, उनके परिजन सड़कों पे सो रहे हैं. भोजन, पानी, शौचलाय के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं. इससे उनके भी संक्रमित होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में परिजनों के लिए यह केंद्र बनाया गया है. जहां पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था की गई है.