बागपत: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. रही सही कसर मंगलवार को आरएलडी और सपा के सीटों के समझौते ने पूरी कर दी है. आरएलडी ने तो चुनावी सभा के प्रचार का आगाज भी कर दिया है. कल लखनऊ में महागठबंधन पर घोषणा हो जाने के बाद बुधवार को जयंत चौधरी ने बागपत में जनसभा को संबोधित किया.
बागपत: PM मोदी पर तंज के साथ ही आरएलडी ने फूंका अपना चुनावी बिगुल
लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. रही सही कसर मंगलवार को आरएलडी और सपा के सीटों के समझौते ने पूरी कर दी है. आरएलडी ने तो चुनावी सभा के प्रचार का आगाज भी कर दिया है.
जनसभा को संबोधित करते हुए आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने पीएम मोदी पर तंज कसा और तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि इस देश का पीएम ताकतवर है ताकतवर था और ताकतवर रहेगा लेकिन जिस तरह से पीएम गठबंधन के लोगों को मिलावट का गठबंधन बता रहे हैं वह अपने आप में शर्मनाक है और पीएम को ऐसी भाषा नहीं बोली चाहिए.
जयंत चौधरी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी फितरत पलट कर वार करने की है. ऐसी भाषा पीएम को नहीं बोलनी चाहिए. सर्जिकल स्ट्राइक पर विपक्ष के सबूत मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं स्ट्राइक का सबूत नहीं मांग रहा और वायु सेना ने जो जवाब दिया है हम लोग उसके साथ खड़े हैं. लेकिन बीजेपी कोअब इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए.