उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रामपुर: एसपी शिवहरी मीणा का पुलिसिंग सतर्कता परीक्षण, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर - sp shivhari meena

एसपी शिवहरी मीणा ने शहर में मॉडल पुलिसिंग को परखने के लिये औचक आग लगने की घटना को प्रसारित करवाया. इस रैपिड रिहर्सल के दौरान जहां एक ओर चुस्त-दुरुस्त पाये गये पुलिसकर्मियों को शाबासी के साथ-साथ नगद पुरस्कार दिया गया तो वहीं लापरवाही बरतने के कारण भोट-थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया.

एसपी शिवहरी मीणा.

By

Published : Feb 25, 2019, 2:47 PM IST

रामपुर: लोगों के जहन में अक्सर यह बात कौंधतीरहती है किपुलिस अपराधिक वारदातकेबाद ही मौके पर पहुंचती है. यही कारण है किपुलिस केआला अधिकारी विभागीयमातहतों की पुलिसिंग का टेस्ट लेने के लिए तरह-तरह के प्रयोग करते रहते है.कुछ इस तरह का ही एक नजारा रामपुर में देखने को मिला जब पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने भी मातहतों की पुलिसिंग का इम्तहान लिया.इस रैपिड राउंडमें कई पुलिसकर्मी सफल हुए तो वहीं थाना भोट के इंस्पेक्टर लापरवाही की भेंट चढ़ गये.

रामपुर में पुलिसिंग सतर्कता परीक्षण के दौरान एसपी शिवहरी मीणा.

पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा अक्सर पुलिसमातहतों केपुलिसिंग काटेस्ट लेते रहते हैं.कई मौकों पर कप्तान मध्य रात्रि में क्षेत्र दूर-दराज के थानों और चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण करके सबको चौका देते है. ऐसे ही एक निरीक्षण के दौरानपुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने मध्य रात्रि में जनपद के भोट थाना क्षेत्र की बैंक पर एक घटना हो जाने का मैसेज पास करवाया.मैसेज पास होने के बाद फायर ब्रिगेड, डायल 100 तो समय पर पहुंच गई लेकिन कुछ ही किलोमीटर दूर पर स्थित भोट थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी.लापरवाही बरतने के कारण भोट-थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव सेलाईन हाजिर कर दिया गया वहींचुस्त-दुरूस्त पाये गये पुलिसकर्मियों को शाबासी के साथ-साथ नगद पुरस्कार दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details