आगरा : एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया ने खंदारी स्थित होम साइंस इंस्टीट्यूट के बूथ नंबर 202 पर मतदान किया. उनके साथ उनकी पत्नी मृदुला कठेरिया भी मतदान करने पहुंची. उन्होंने सखी बूथ नंबर 203 पर मतदान किया.
राम शंकर कठेरिया की पत्नी ने वोट के बाद ली सेल्फी.
आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट के मौजूदा सांसद रामशंकर कठेरिया का पार्टी ने टिकट काट दिया था और उन्हें इटावा से अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि आगरा लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर एसपी सिंह बघेल मैदान में हैं.
वोट डालने पहुंचे रामशंकर कठेरिया ने कहा कि आगरा में मेरा वोट है. इसलिए मैं इटावा से वोट डालने के लिए आगरा आया हूं. पूरे देश और प्रदेश में बीजेपी की हवा चल रही है. एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. भाजपा के सबका साथ सबका विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर जनता मतदान कर रही है. आगरा लोकसभा सीट बीजेपी जीतेगी भारी मतों से बीजेपी के प्रत्याशी विजयी होंगे.
वह पहले आगरा से सांसद थे, लेकिन अब हाल में इटावा लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. क्या माहौल है इटावा में के सवाल पर रामशंकर कठेरिया ने कहा इटावा भी हम भारी मतों से जीतेगे. मुझे वहां पार्टी ने भेजा है. इटावा मेरा घर है. रामशंकर कठेरिया की पत्नी मृदुला कठेरिया ने कहा कि मतदान जरूर करना चाहिए. लोगों में मतदान को लेकर के उत्साह है.