उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बोले राजीव शुक्ला, उत्साह में होता है शोरगुल - राजनीतिक न्यूज

कांग्रेस कार्यालय पर प्रियंका गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग में आगे की रणनीति तय कर रही हैं. वहीं पार्टी कार्यालय के बाहर निकले कांग्रेस के दिग्गज नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि कार्यकर्ता उत्साह में है, इसलिए थोड़ा बहुत शोरगुल होगा ही.

मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला.

By

Published : Feb 12, 2019, 11:50 PM IST

लखनऊ :राजधानी में महासचिव प्रियंका गांधी और पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के सफल रोड शो के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह बना हुआ है. इस दौरान कांग्रेस कार्यालय पर प्रियंका गांधी मीटिंग में आगे की रणनीति तय कर रही हैं. वहीं पार्टी मीटिंग से बाहर निकले कांग्रेस के दिग्गज नेता राजीव शुक्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं के हंगामे पर बोला कि कार्यकर्ता उत्साह में हैं, जिसकी वजह से थोड़ा बहुत शोरगुल होता रहता है.

मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला.

दरअसल, कांग्रेस पार्टी कार्यालय में प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी के नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं और आगे की रणनीति भी तय कर रहे हैं. यह मीटिंग गुरूवार तक चलेगी, इस दौरान विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं से प्रियंका गांधी सीधे मुखातिब होंगी.

वहीं पार्टी मीटिंग से बाहर निकले कांग्रेस के दिग्गज नेता राजीव शुक्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं के हंगामे पर बोला कि कार्यकर्ता उत्साह में हैं, जिसकी वजह से थोड़ा बहुत शोरगुल होता रहता है. उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी मीटिंग में आगे की रणनीति तय कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details