उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पिछले चुनाव में जब्त हुई थी राज बब्बर की जमानत, एक बार फिर प्रतिष्ठा दांव पर

बीजेपी के साथ ही गठबंधन प्रत्याशी भी राज बब्बर को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की चिंताएं बढ़ी हुई हैं. हालांकि इस बार कांग्रेस के समर्थक उम्मीद जता रहे हैं कि राज बब्बर आसानी से चुनाव जीतेंगे, क्योंकि अभी तक कांग्रेसी उनके सबसे ज्यादा मतों से हारने के रिकॉर्ड को भुला नहीं पाए हैं.

By

Published : Apr 18, 2019, 12:42 PM IST

राज बब्बर

लखनऊ: 16वीं लोकसभा चुनाव में पांच लाख से ज्यादा मतों से हारने का रिकॉर्ड वर्तमान में यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के नाम रहा था. इस बार राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से मैदान में हैं. इस बार फिर राज बब्बर की किस्मत दांव पर लगी हुई है. वजह है कि यहां पर भी मुकाबला एकतरफा न होकर त्रिकोणी है.

फतेहपुर सीकरी में त्रिकोणी मुकाबला.

कांग्रेस के लिए दूसरा चरण का चुनाव क्यों है खास

  • दूसरे चरण के चुनाव में आठों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी लड़ रहे हैं, जबकि पहले चरण के चुनाव में 8 में से 6 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में थे.
  • कांग्रेस के लिए पहला चरण जहां सहारनपुर की सीट से इमरान मसूद की वजह से खास रहा था, क्योंकि इमरान मसूद अपने बयानों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते रहे हैं.
  • कांग्रेस के लिए दूसरा चरण और भी ज्यादा इसलिए अहम है, क्योंकि इस बार यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
  • लखनऊ से लेकर फतेहपुर सीकरी तक कांग्रेसी राज बब्बर को जिताने में जोर लगाए हुए हैं.
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, ज्योतिराज सिंधिया सभी ने राज बब्बर को इस बार जिताने की पुरजोर कोशिश की है.

राज बब्बर की सबसे बड़ी हार 2014 लोकसभा चुनाव

  • राज बब्बर पिछली बार गाजियाबाद से चुनाव लड़े थे और अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे.
  • गाजियाबाद सीट से पिछली बार राज बब्बर चुनाव लड़े थे और उनका सामना भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और सेना के पूर्व जनरल वीके सिंह से हुआ था.
  • वीके सिंह ने कई लाख मतों से राज बब्बर को हराया था, जो उनकी लोकसभा की दूसरी सबसे बड़ी जीत थी, जबकि राज बब्बर की सबसे बड़ी हार.
  • पूर्व जनरल वीके सिंह ने राज बब्बर को 5,67,260 मतों के भारी अंतर से पटखनी दी थी. वीके सिंह को 7,58482 वोट मिले थे, जबकि राज बब्बर को महज 1,91,222 ही वोट मिल पाए थे.

इस बार फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ रहे हैं. मैं खुद फतेहपुर सीकरी उनके क्षेत्र पर गया था और मैंने पाया कि इस बार वे बहुत अच्छे से चुनाव लड़ रहे हैं. जनता कांग्रेस को वोट करेगी और इस बार केंद्र में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. राज बब्बर चुनाव जरूर जीतेंगे और अन्य 7 लोकसभा सीटों पर भी कांग्रेस के प्रत्याशी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.

-मुकेश सिंह चौहान, कांग्रेस प्रवक्ता

दूसरे चरण में प्रदेश के आठ सीटों से कांग्रेस का कौन-कौन प्रत्याशी कहां से लड़ रहा है चुनाव

  • फतेहपुर सीकरी- प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर,
  • बुलंदशहर- बंशी सिंह पहाड़िया
  • अलीगढ़- चौधरी बृजेंद्र सिंह
  • हाथरस- त्रिलोकी राम दिवाकर
  • मथुरा- महेश पाठक
  • आगरा- प्रीता हरित
  • मुरादाबाद- इमरान प्रतापगढ़ी

कांग्रेसी मानते हैं कि दूसरे चरण के चुनाव में 2 सीटों पर कांग्रेस अच्छा लड़ेगी. पहली राज बब्बर की फतेहपुर सीकरी सीट और दूसरी मुरादाबाद में इमरान प्रतापगढ़ी वाली सीट. पिछले लोकसभा चुनाव में किसी भी सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी नहीं थे उनकी जमानत ही जब्त हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details