उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चुनाव बाद कॉलोनी का निर्माण करेगा रायबरेली विकास प्राधिकरण

रायबरेली में अमोल विहार में पहले से ही 22 मकान बनाये जा रहे हैं, जिनका आवंटन हो चुका है. 8 मकान बनाए जा चुके हैं. बाकी के 16 बन रहे हैं. 18 मकान और बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था, जो पास हो गया है.

रायबरेली विकास प्राधिकरण

By

Published : Mar 27, 2019, 4:14 PM IST

रायबरेली : सई नदी के तट पर अमोल विहार के नाम से सालों से पड़ी बंजर जमीन पर आखिकार कॉलोनी बनाने का निर्णय ले लिया गया. विकास प्राधिकरण ने इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था जो पास हो गया है. अब आचार संहिता खत्म होने के बाद जल्द ही मकान निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.

कॉलोनी का निर्माण करेगा रायबरेली विकास प्राधिकरण.

प्रयागराज और कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के कोने पर सई नदी के तट पर अमोल विहार नाम से जानी जाने वाली यह जमीन रायबरेली विकास प्रधिकरण के अधिकार में वर्षों से पड़ी थी. प्राधिकरण ने इस जमीन पर फ्लैट बनवाए, लेकिन उनके खरीददार नहीं मिलने से अब वहां एलआईजी मकान बनाने की योजना बनाई गई.

इसके लिए शासन को प्रस्ताव भी भेजा गया, जो पास हो गया और बजट भी आ गया. इसी बीच चुनावों की घोषणा हो गई और आचार संहिता लागू कर दी गई, जिसकी वजह से मकान बनाने का काम शुरू नहीं हो पाया.

रायबरेली विकास प्राधिकरण.

रायबरेली विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता अजय कुमार राय ने बताया कि अमोल विहार में पहले से ही 22 मकान बनाए जा रहे हैं, जिनका आवंटन हो चुका है. 8 मकान बनाए जा चुके हैं बाकी के 16 बन रहे हैं. 18 मकान और बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था जो कि पास हो गया है. हमारे पास बजट भी आ चुका है. आचार संहिता समाप्त होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details