प्रयागराज :फूलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार पंकज निरंजन जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए पंजक निरंजन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो वादा किया है, उसे निभाने का काम करेगी. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों और दलालों की सरकार बनकर रह गई है. हमारी लड़ाई जनता के हक में काम करने के लिए है और युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए लड़ाई है.
अपना दल (कृष्णा) कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार पंकज निरंजन मीडिया से बात करते हुए. एक साल में हर गरीब को मिलेगा 72 हजार फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी पंकज निरंजन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीबों के हित में काम करती आ रही है. चाहे वो मनरेगा की बात करें या फिर किसानों के हक की बात. पार्टी ने जो भी वादे किए हैं उसे निभाने का काम किया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो देश में हर गरीब जनता को एक माह में 6 हजार रुपए और पूरे साल में 72 हजार रुपए पेंशन के रूप में देने का काम कांग्रेस सरकार करेगी. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता से जो भी वादा किया है उसे पूरा करने का काम कांग्रेस पार्टी घर-घर जाकर करेगी.
अपना दल (कृष्णा) कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार पंकज निरंजन. कांग्रेस की लड़ाई पूंजीवादी ताकतों के खिलाफ है कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मेरी लड़ाई पूंजीवादी ताकतों के खिलाफ है. साथ ही गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई में जो अव्यवस्था हो रही है, उसके खिलाफ हैं. मेरी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी केशरी देवी पटेल से नहीं बल्कि बीजेपी के नीतियों के खिलाफ है. भारतीय जनता पार्टी ने नोटबंदी करके करोड़ों जनता को ठगने का काम किया है. इसलिए कांग्रेस पार्टी उसी की भरपाई करने के लिए हर गरीब परिवार को उसका हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ने का काम करेगी.