उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गर्म रेत में स्नान कर सरकार को किया आगाह

यमुना किनारे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दूषित और सूखी यमुना नदी की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए 47 डिग्री तापमान में तपती दोपहरी में गर्म रेत से स्नान कर अपनी पीड़ा व्यक्त की.

गर्म रेत में स्नान कर सरकार को किया आगाह

By

Published : Jun 12, 2019, 5:01 AM IST

मथुरा: सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की दोपहर में यमुना की रेत को अपने शरीर पर डालकर सरकार की कमियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इतनी भयंकर गर्मी में ऐसा अनूठा प्रदर्शन करके दिखा दिया कि वह समस्याओं के निराकरण को लेकर कुछ भी करने को तैयार हैं.

गर्म रेत में स्नान कर सरकार को किया आगाह

गर्म रेत से स्नान कर किया प्रदर्शन :

  • दूषित और सूखी यमुना नदी की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
  • सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 47 डिग्री तापमान में तपती दोपहरी में गर्म रेत से स्नान कर सरकार का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास किया.
  • कल गंगा दशहरा का पर्व है और वृंदावन में यमुना में नाले का प्रदूषित पानी बह रहा है.
  • इससे यमुना भक्त काफी नाराज हैं.

पूर्व में भी राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक यमुना को निर्मल बनाने के लिए वायदे किए गए थे. लेकिन आज तक इन पर कोई काम नहीं हुआ. केंद्र से लेकर प्रदेश में भाजपा की सरकार है. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. कल दशहरा का पावन पर्व है, लेकिन यमुना अभी तक सूखी है. केंद्र से लेकर राज्य तक में बीजेपी की सरकार है .फिर भी यमुना शुद्धिकरण को सरकार अनदेखा कर रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्ट्रीमर का वादा किया है,जो पर्यटकों को यमुना के रास्ते दिल्ली से आगरा ले जाने का काम करेगी, लेकिन अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हो सका है.
तारा चंद गोस्वामी ,समाज सेवी

ABOUT THE AUTHOR

...view details