आगरा: जिले में फतेहाबाद रोड स्थित एक निजी होटल में प्रोग्रेसिव कॉन्क्लेव इंडिया 2020 का आयोजन किया गया. इसमें उन्ननतशील भारत, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग के विकास और नई दिशा पर चर्चा की गई. कॉन्क्लेव में 12 से अधिक औद्योगिक संगठनों की भागीदारी रही. इसमें प्रदेश के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कॉन्क्लेव का आयोजन कार्पोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एंड अवेयरनेस और रावी इवेंट्स द्वारा एमएसएमई मंत्रालय के सहयोग से किया गया.
राज्यमंत्री उदयभान ने कहा कि देश और शहर के उद्योगपतियों को मिलने वाले सम्मान तभी सार्थक होंगे, जब वह गांव, खेत और गलियों में अपना सहयोग देंगे. वहीं एमएसएमई के निदेशक टीआर शर्मा ने लघु और कुटीर उद्योगों में नई योजनाओं की जानकारी दी. लघु उद्योग भारती के प्रदेश महासचिव दीपक अग्रवाल ने परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा देने पर जोर दिया.