लखनऊ: अवैध निर्माण होने की वजह से राजधानी के लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध निर्माण से काफी समस्या होती है और पता नहीं क्या कारण है कि सरकार का ध्यान इस तरफ नहीं है.
आवासीय कॉलोनियों का बदला रूप. - अवैध निर्माणों पर लोग गलत तरीके से काबिज होते हैं.
- अपने घरों में भी अवैध निर्माण कर के नुकसान पहुंचाते हैं.
क्या कहते हैं सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद दीक्षित-
- सरकार को चाहिए कि इस तरफ ध्यान दें.
- पता नहीं क्या कारण है कि सरकार अवैध निर्माण की तरफ ध्यान नहीं देती.
- लखनऊ के हर इलाके में अवैध निर्माण बदस्तूर जारी है.
- सरकार को चाहिए कि वह अपना फोकस इस क्षेत्र में करें और अवैध निर्माण पर अंकुश लगाए.
क्या कहते हैं आवास राज्य मंत्री सुरेश पासी-
- हाईकोर्ट की फटकार के बावजूद लखनऊ में अवैध निर्माण पर शिकंजा कसने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद से इस तरफ ध्यान दिया गया है.
- अवैध निर्माण पर कार्रवाई भी की गई है, लेकिन अब जल्द ही एक बेहतर एक्शन प्लान बनाकर काम करेंगे और अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाएंगे.