वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक संस्था ऐसी भी है, जिसने तीन लाख से ज्यादा यूनिट ब्लड अभी तक देशभर में डोनेट करवाया है. वहीं कोरोनाकाल में अपनी सहयोगी संस्थाओं से मिलकर हजारों यूनिट ब्लड लोगों तक पहुंचाने का काम किया है. प्रधानमंत्री ने अपनी शुभकामनाएं साधना फाउंडेशन को दी हैं और कहा है कि जिस तरीके से रक्तदान को लेकर यह संस्था कार्य कर रही है कहीं न कहीं वह देश के लिए मिसाल साबित होगी.
वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी ने साधना फाउंडेशन को दीं शुभकामनाएं, जानिए क्यों
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साधना फाउंडेशन को तीन लाख यूनिट ब्लड डोनेट कराने के लिए पत्र लिखकर बधाई दी है. फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव सौरभ मौर्य को रक्त योद्धा के नाम से जाना जाता है.
साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव सौरभ मौर्य का मानना है कि जिस तरीके से हम अभी तक लोगों को अपनी संस्था के साथ जोड़कर देश में तीन लाख से ज्यादा यूनिट ब्लड डोनेट करवा चुके हैं. उसे देखते हुए कई ऐसी संस्थाएं हैं, जो हमसे जुड़ीं और आगे पूरे भारत में काम करने के लिए तत्पर दिखाई दे रही हैं.
कोरोनाकाल में अभी तक हम लोग हजारों यूनिट ब्लड लोगों तक पहुंचा चुके हैं, जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साधना फाउंडेशन को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. सौरभ मौर्य 2010 से लेकर अभी तक 84 बार खुद भी ब्लड डोनेट कर चुके हैं.
वाराणसी में सौरभ मौर्य को रक्त योद्धा के नाम से जाना जाता है और लोग जब भी मुसीबत में होते हैं और उन्हें रक्त की जरूरत होती है तो सबसे पहले फोन सौरभ मौर्य को ही करते हैं, जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर आकर रक्तदान महादान कहा था. उसी को अपना उद्देश्य मानकर सौरव मौर्य ने पूरे विश्व में एक मुहिम छेड़ रखी है. सौरव मौर्य का भी मानना है कि रक्तदान निश्चित तौर पर उन लोगों के लिए महादान है, जिन्हें विशेष तौर पर रक्त की जरूरत पड़ती रहती है.