कानपुर:प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यकर्ताओं ने तीन घण्टे का मौन व्रत रखकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पार्टी की तरफ से पीड़ितों को परिवारों के लिए आर्थिक रूप से मदद करने की घोषणा की है.
कानपुर: शहीद जवानों के परिजनों के आर्थिक मदद के लिए आगे आए प्रसपा कार्यकर्ता - यूपी न्यूज
कानपुर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद के लिए आगे आए. पार्टी ने पीड़ितों को परिजनों की 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद की.
शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यकर्ताओं ने फूल बाग स्थित गांधी प्रतिमा के सामने 3 घंटे मौन उपवास रखकर पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपकर पार्टी की तरफ से पीड़ितों को परिवारों के लिए आर्थिक रूप से भी मदद की.
देश में हुए आतंकी हमले के बाद से देशभर में जगह-जगह राजनीतिक पार्टियां, सामाजिक संगठन और लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसी के तहत कानपुर महानगर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यकर्ताओं ने शहीदों की शहादत को याद करते हुए, उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए 3 घंटे का मौन उपवास रखा.
वहीं पीड़ित परिवार की सहायता के लिए पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील शुक्ला ने पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹25000 का बैंक ड्राफ्ट भी दिया. इसी के साथ ही पार्टी ने राष्ट्रपति से अलगाववादी नेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए इन संगठनों के सभी नेताओं की सुरक्षा हटाई जाने की मांग की.