उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्रः कोविड-19 के खतरे को देखते हुए डॉक्टरों को वितरित की गई पीपीई किट - डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शुक्रवार को आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अस्पतालों व सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को पीपीई किट व मास्क का वितरण किया गया, जिससे वह लोगों की सेवा के साथ-साथ खुद की हिफाजद कर सकें.

mask and ppe kit distributed.
पीपीई किट और मास्क का वितरण.

By

Published : Jun 19, 2020, 11:53 PM IST

सोनभद्रःजनपद के आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अस्पतालों के साथ सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को उच्च गुणवत्ता का 500 पीपीई किट का सेट व मास्क मुहैया कराया गया. डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ का हौसला अफजाई करते हुए डीएम ने कहा कि डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी सभी संक्रमित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण व इलाज कर रहे हैं, जो काबिले तारीफ है.

जन स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को मुहैया
स्वास्थ्यकर्मियों व पैरामेडिकल स्टाफ को संबोधित करते हुए डीएम एस. राजलिंगम ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम एक साथ मिलकर काम कर रही है. यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा. पीपीई किट आयुष्मान भारत के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ को मुहैया कराने का आशय यह है कि खुद की हिफाजत करने के साथ-साथ जन स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को मुहैया कराए.

सामाजिक दूरी व सतर्कता अति महत्वपूर्ण
डीएम ने कहा कि सामाजिक दूरी व सतर्कता कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे जरूरी है. डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इनको सुरक्षित तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हर संभव संसाधन मुहैया कराया जा रहा है.

डीएम ने डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी मिलकर काम कर रहे हैं. संभावित संक्रमित व्यक्तियों के साथ परीक्षण व संक्रमण व्यक्तियों का इलाज डॉक्टर लगातार कर रहे है, जो तारीफ के काबिल है.

पीपीई किट व एन-95 मास्क उपलब्ध
मुख्य चिकित्सा अधिकारी शशि कांत उपाध्याय ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए जिले में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है. डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को स्वास्थ्य सेवाओं के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से महफूज रखने के लिए जिले के सभी 23 आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अस्पतालों व सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को उत्कृष्ट क्वॉलिटी का पीपीई किट व एन-95 मास्क उपलब्ध कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details