आगरा:सांसद और एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. राम शंकर कठेरिया का आगरा लोकसभा से टिकट कटने के बाद अब विधायक खुलकर सामने आने लगे हैं. इसी के तहत पूर्व सांसद जगन गर्ग ने राम शंकर कोठिया पर निशाना साधते हुए कहा कि, पूर्व में रावण का भी नाश हुआ था. उनके टिकट कटने से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को लाभ होगा.
दरअसल, भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने पूर्व में जनकपुरी विवाद को लेकर तीन महीने के अंदर राम के काम में अड़ंगा डालने वाले का विनाश होने की बात कही थी. हालांकि उस वक्त वो सीधे नाम लेने से कतरा रहे थे. इसके बाद अब जब सांसद की टिकट कट गई तो उन्होंने खुलकर बोलते हुए, आगामी 24 मार्च को अमित शाह की रैली के आयोजन पर कहा कि सीट बदलाव कार्यकर्ता और जनता की मांग थी. इससे चुनाव में भाजपा को फायदा मिलेगा.