उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बीएचयू हॉस्टलों में आधा दर्जन थानों की पुलिस ने मारा छापा

चुनाव को लेकर जिला प्रशासन काफी मुस्तैद है. 19 मई को वाराणसी में मतदान होना है. ऐसे में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न हो, इसके लिए बीएचयू के हॉस्टलों में छापेमारी की जा रही है.

etv bharat

By

Published : May 7, 2019, 10:28 AM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले दिनों गौरव सिंह नामक छात्र की हत्या के बाद से पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है. कुछ दिनों पहले बीएचयू परिसर में छात्रों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले फर्जी ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. तो वहीं मंगलवार को लगभग आधा दर्जन थानों की फोर्स के साथ पुलिस ने बीएचयू में एक बार फिर छापे मारे.

जानकारी देते संवाददाता.
  • बीएचयू के बिड़ला और लाल बहादुर छात्रावास में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया.
  • पुलिस का कहना था कि किसी संदिग्ध के होने के संदेह में तलाशी ली गयी.
  • वहीं बिड़ला हॉस्टल का कमरा नंबर 128 खुला पाया गया, जबकि पुलिस ने इसे पहले ही सीज किया था.
  • बिड़ला हॉस्टल के कमरा नंबर 128 को फिर से सील कर दिया गया.

  • जिला और विश्वविद्यालय प्रशासन चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाहता. इसलिए समय-समय पर बीएचयू के हॉस्टल में छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details