मिर्जापुर:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को 1432 पुलिस जवानों को मिर्जापुर से गैर जनपद के लिए रवाना किया गया. जवानों को भेजने से पहले एसपी अजय कुमार सिंह ने बैठक कर पुलिस कर्मचारियों को कर्तव्य और निष्ठा का पाठ पढ़ाया. एसपी ने पुलिसकर्मियों से ईमानदारी से ड्यूटी करने के साथ कोरोना संक्रमण से बचने की नसीहत दी.
1432 पुलिसकर्मी सोनभद्र रवाना
पंचायत चुनाव के चौथे चरण में प्रदेश के 17 जिलों में 29 अप्रैल को मतदान होगा. इस चरण में मिर्जापुर मंडल के सोनभद्र जनपद में भी पंचायत चुनाव के लिए भी वोटिंग होनी है. जिसके लिए मिर्जापुर से भारी संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है. 165 सब इंस्पेक्टर, 493 हेड कॉन्स्टेबल और 774 कॉन्स्टेबल समेत कुल 1432 पुलिसकर्मियों को मिर्जापुर जनपद से चुनावी ड्यूटी के लिए सोनभद्र भेजा गया है. मंगलवार को एसपी अजय कुमार सिंह ने पंचायत चुनाव में लगाए गए पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ पुलिस लाइन में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने पुलिस कर्मियों को पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराने और आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से पालन कराने के निर्देश दिए.