मेरठ: मॉब लिंचिंग के विरोध में जुलूस निकाल रहे सैकड़ों लोगों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बताया जा रहा है कि देश में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के विरोध में युवा सेवा समिति और मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग बिना प्रशासन की अनुमति के जुलूस निकाल रहे थे. पुलिस ने जब जुलूस को रोकने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस में कहासुनी होने लगी और थोड़ी ही देर में धक्का-मुक्की भी होने लगी. इसके बाद पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. इस लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए.
मेरठ: जुलूस निकाल रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज, कई घायल
उत्तर प्रदेश के मेरठ में जुलूस निकाल रहे लोगों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी बिना प्रशासन की अनुमति के जुलूस निकाल रहे थे. पुलिस के रोकने पर जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
जुलूस निकाल रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज.
जानें पूरा मामला
- फैज-ए-आम इंटर कॉलेज से हापुड़ अड्डे तक जुलूस निकाला जा रहा था.
- प्रशासन ने जुलूस के लिए अनुमति नहीं दी थी.
- बिना अनुमति के निकाल रहे जुलूस को जब पुलिस ने रोका तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई.
- पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए.
- एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.