उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे दो चोर गिरफ्तार - लखनऊ न्यूज

राजधानी लखनऊ में चोरी का प्रयास करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी भी बरामद किया है.

दो चोर गिरफ्तार.
दो चोर गिरफ्तार.

By

Published : Apr 24, 2021, 10:20 PM IST

लखनऊ: राजधानी के पूर्वी जोन के गोमती नगर विस्तार पुलिस ने चोरी का प्रयास करने वाले दो शातिर चोरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. मुखबिर की सूचना पर चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी भी बरामद किया है.

इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार पवन कुमार पटेल ने बताया कि डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन व एडीसीपी काशिम आब्दी और एसीपी गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव के निर्देशन में लगातार पुलिस टीम अभियान चला रही है. इसी क्रम में मुखबिर ने सूचना दी कि दो शख्स एक बाइक से मौजूद है, जो शायद किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित की गई और बताई गई जगह से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों की पहचान भरवारा गोमती नगर विस्तार निवासी अमित कुमार रस्तोगी व स्पर्श गुप्ता के रूप में हुई है. इनके पास से एक बाइक और 500 रुपये नकद समेत दो छेनी व एक पिलास बरामद हुआ है.

इंस्पेक्टर पवन कुमार पटेल ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के हैं. साल 2013 में पहली बार अपराध करने के बाद से व निरंतर चोरी-छिपे चोरियां कर रहा था. पूर्व में जेल जाकर फिर जमानत पर आने के बाद भी वह अपराध करता रहा, लेकिन इस बार उसने अपने साथ स्पर्श गुप्ता को भी शामिल कर लिया था. अमित का इंदिरा नगर, चिनहट व गोमती नगर में आपराधिक इतिहास रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details