बिजनौर:लोकसभा चुनाव को देखते हुए एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थानों में अपराध और अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बिजनौर की चांदपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी की 6 बाइक बरामद की गई हैं.
पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद - चोर गिरोह
बिजनौर जिले के चांदपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी की 6 बाइक बरामद की गई है.
एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने इस बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि यह चोर काफी समय से बाइक चोरी का काम कर रहे थे. यह बाइकों को चुराकर कम दामों में लोगों को बेचने का काम कर रहे थे. गुरूवार देर शाम चांदपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कराल फाटक के पास से बाइक चोर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान सुहेल और नवबहार के रूप में की गई है.
पूछताछ में लोगों ने बाइक चोरी की घटनाओं को स्वीकार करते हुए पुलिस को 6 बाइक चोरी की बरामद कराई. फिलहाल पुलिस इन चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.