उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लूटपाट करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे देते थे घटना को अंजाम

सहारनपुर पुलिस ने लुटपाट करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से अवैध हथियार और नकदी बरामद हुई है. कुछ दिन पहले ही आरोपियों ने बैंक कर्मी और एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया.

etv bharat

By

Published : May 7, 2019, 11:55 AM IST

सहारनपुर : चिकित्सक व बंधन बैंक के कर्मचारी के साथ हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लुटेरों के पास से नकदी, बाइक व अवैध हथियार बरामद किए हैं. आरोपियों ने पांच दिन पहले चिकित्सक और बैंक कर्मचारी से लूटपाट की थी.

जानकारी देते एसएसपी.
  • थाना सरसावा क्षेत्र के डॉक्टर दिनेश राय से बदमाशों ने उनके क्लीनिक पर हथियारों के बल पर नगदी की लूटपाट की थी.
  • वहीं दूसरी और ग्राम अगवानहेड़ा सड़क पुख्ता से ललित कुमार जो कि बंधन बैंक में कार्य करता है उससे बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर 87 हजार रुपए की लूट की था.
  • इन्हीं मामलों को लेकर थाना सरसावा पुलिस व अभिसूचना विंग की टीम ने कल्याणपुर के निर्माणाधीन अंडरपास के पास से तीन शातिर लुटेरों नदीम, मोहम्मद भूरा और इकबाल गिरफ्तार किया.
  • पुलिस ने इनके पास से 40 हजार की नगदी सहित तीन तमंचे और बिना नंबर की दो बाइक बरामद की है. पकड़े गए बदमाशों का अपराधिक इतिहास भी है.

घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि लूटपाट की घटना को लेकर एक टीम गठित की गई थी.गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी ने दस हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details