उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गाजियाबाद: ट्रक ड्राइवरों की हत्या का हुआ पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार - ट्रक ड्राइवरों की हत्या का हुआ पर्दाफाश

मुरादनगर पुलिस ने हाईवे के ट्रक लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो ट्रक वालों का पीछा करते थे और सुनसान जगह पर ट्रक रुकवा कर उसकी हत्या कर देते थे. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम देते थे.

गाजियाबाद:ट्रक ड्राइवरों की हत्या का हुआ पर्दाफाश,

By

Published : Jun 3, 2019, 4:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की मुरादनगर पुलिस ने हाईवे के ऐसे लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जो ट्रक वालों का पीछा करते थे और सुनसान जगह पर ट्रक वाले से ट्रक रुकवाकर उसकी हत्या कर देते थे. दरअसल पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि हाइवे पर इस प्रकार से घटना को अंजाम दिया जा रहा है जिसके बाद से ही पुलिस इसका खुलासा करने के लिये प्रयासरत थी.

गाजियाबाद:ट्रक ड्राइवरों की हत्या का हुआ पर्दाफाश

ड्राइवर की हत्या कर लूट को देते थे अंजाम
जानकारी के मुताबिक ये लुटेरे हाल ही में एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर ट्रक में मौजूद सीमेंट को ट्रक समेत लूट लिया था. जिसे वे लोग बागपत में बेचने की तैयारी में थे. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में पांच लुटेरे पकड़े गए हैं. इससे पहले भी इन्होंने कई जगह पर डकैती की वारदातों को अंजाम दिया है और कई अन्य ट्रक वालों को जान से मारने की कोशिश की है.

पुलिस कर रही पूछताछ
लगातार ट्रक वालों के साथ हो रही वारदातों की खबरें उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आ रही थी. पुलिस को शक है कि उन्होंने तमाम जिलों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया हैं. पुलिस ने इनके पास से लूटा गया सामान और हथियार बरामद कर लिया है और इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details