कन्नौज: जिले में वांछित चल रहे शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश पर धोखाधड़ी, परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाने, गैंगस्टर समेत कई मुकदमें दर्ज हैं. बता दें कि बदमाश को पकड़ने के लिए कई टीमों को लगाया गया था.
कन्नौज: पुलिस ने वांछित चल रहे बदमाश को किया गिरफ्तार - कन्नौज समाचार
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस ने कई दिनों से वांछित चल रहे शातिर अपराधी को पकड़ लिया. बता दें कि अपराधी पर पहले से संगीन घाराओं में कई मुकदमे दर्ज थे.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
सौरिख थाना क्षेत्र के संजय नगर मोहल्ला का निवासी शातिर बदमाश सुनील उर्फ सोनू गुरू पर चोरी, मारपीट, बलवा, जैसे संगीन धाराओं में 9 मुकदमें दर्ज हैं. एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बदमाश सोनू को पकड़ने के लिए कई टीमों को लगाया था.
मंगलवार को सौरिख थानाध्यक्ष विजय बहादुर वर्मा ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर वांछित अपराधी को पकड़ा. बताया जा रहा है कि बदमाश सोनू अपने घर के पास ही घूम रहा था. इसी दौरान पुलिस ने दबिश देकर उसे धर दबौचा.