रामपुर:डेढ़ माह से लापता चल रही 10 वर्षीय बच्ची का शनिवार को एक बंद घर से शव मिला है. इसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की थीं. पुलिस आरोपी को ट्रेस कर पकड़ने की कोशिश में थी.
रामपुर में बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को मारी गोली - crime news of rampur
जिले में मासूम बच्ची की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ के दौरान वह घायल हो गया. बता दें कि डेढ़ माह से लापता 10 वर्षीय बच्ची का शव इलाके के ही एक बंद घर के कमरे से बरामद हुआ है.
आरोपी गिरफ्तार
मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी
- शनिवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई.
- मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी के दोनों पैरों में गोली मारकर घायल कर दिया.
- घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल पहुंचाया.
- इसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
थाना सिविल लाइन में 7 मई को एक नाबालिग बच्ची की किडनैपिंग के बारे में थाने पर सूचना दी गई थी. इस संबंध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत है. उसी में तफ्तीश करते हुए कुछ तथ्य सामने आए. बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई इस दौरान आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है. आरोपी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक.
Last Updated : Jun 23, 2019, 7:09 PM IST