हरदोई: जिले में पुलिस ने ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो कभी अधिवक्ता तो कभी पुलिस अधिकारी बनकर पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों के साथ ठगी करता था. एमबीए डिग्री धारक शातिर ठग पुलिस अधिकारी बनकर स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर को फोन करके क्षेत्र में चोरी की गाड़ियां पकड़वाने की बात कहता था. उसके बाद वह पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों को आसानी से ठगी का शिकार बना लेता था. पुलिस के मुताबिक हरदोई और आस-पास जनपदों में यह शातिर ठग दर्जनों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वकील और पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
हरदोई पुलिस से ठगी करने वाला शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह कभी अधिवक्ता तो कभी पुलिस अधिकारी बनकर पुलिसकर्मियों से ठगी करता था. पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शातिर ठग नितिन बुलंदशहर के जैनपुर गांव का रहने वाला है. यह आवाज बदलकर पुलिस अधिकारी बनकर पुलिसकर्मियों और थाना अध्यक्ष को अपने झांसे में लेता था. फिर उच्चाधिकारियों से बड़ा खुलासा करवाने के एवज में गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के बहाने अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करा लिया करता था. लेकिन अतरौली थाना अध्यक्ष को इस के फोन और आवाज पर संदेह हुआ. जिसके बाद उन्होंने जाल बिछाकर इसकी गिरफ्तारी की. पूछताछ करने पर पता चला कि यह हरदोई और आसपास के जनपदों में कभी वकील तो कभी पुलिस अधिकारी बनकर काफी लोगों को ठग चुका है. इसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है. जिससे यह पुलिस अधिकारियों को ठगकर चंपत हो जाता था. पुलिस ने इसे धोखाधड़ी ठगी जैसे संगीन मामलों में गिरफ्तार जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि काफी लंबे समय से यह हरदोई और कानपुर में पुलिस अधिकारियों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दे चुका है. इससे पूछताछ की जा रही है कि किन-किन पुलिस अधिकारियों के साथ इसने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है साथ ही इसकी क्रिमिनल हिस्ट्री की भी तलाश की जा रही है .फिलहाल इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है.