उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गोरखपुर: युवक की हत्या के मामले में खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार - youth killed in gorakhpur

यूपी के गोरखपुर जिले में बीते शनिवार को हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
बड़हलगंज में युवक की आशनाई में युवती के परिजनों ने पीट-पीटकर कर दी थी हत्या, 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 8, 2020, 9:17 PM IST

गोरखपुर:जिले के बड़हलगंज इलाके के ओझवाली गांव में बीते शनिवार 22 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर दबंगों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद भी कर लिया है.

क्षेत्राधिकारी गोला श्यामदेव बिंद ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि ओझवाली गांव का रहने वाला युवक एक माह पूर्व बेंगलुरु से अपने गांव वापस लौटा था. युवक पड़ोस के एक गांव की युवती से एकतरफा प्यार करने लगा था. साथ ही युवती के घरवालों ने कई बार इसका विरोध किया, लेकिन वह नहीं माना.

लड़की के घर वालों ने की पिटाई
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बीते शनिवार को युवती के घर के आस-पास युवक घूमता हुआ मिला. इसके बाद परिजनों ने युवक पर लाठी-डंडों, हॉकी आदि से हमला बोल दिया. वहीं बुरी तरह पिटाई करने के बाद युवक को उसके घर के सामने ही युवती के परिजनों ने फेंक दिया था.

परिजनों को बताया था नाम
मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि देर रात मेरा बेटा अर्धनग्न अवस्था में बुरी तरह घायल अवस्था में घर आया. उपचार के लिए उसे सीएससी ले जाया गया. इस दौरान युवक ने मारपीट करने वाले लोगों के नाम परिजनों को बताए थे. कुछ देर बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी.

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
युवक ने परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए बड़हलगंज थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह व उनकी टीम ने चारों आरोपियों को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details