उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: 5 मिनट में एटीएम उखाड़ने वाले पांच दिन में गिरफ्तार

यूपी के आगरा जिले में पांच दिन पूर्व एटीएम उखाड़ने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से पांच लाख रुपये, तमंचे और मोबाइल बरामद किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 1, 2020, 7:15 PM IST

आगरा:जिले में 5 दिन पूर्व 5 मिनट में एटीएम उखाड़कर ले जाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. साथ ही गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से कार, 5 लाख से अधिक कैश, एटीएम कैश प्लेट, तमंचे, मोबाइल, गैस कटर और अन्य वारदात का सामान बरामद किया गया है. गैंग के तीन सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

24 जून की रात घटी थी घटना
बता दें कि 24 जून की रात एक बजे के लगभग आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी अंतर्गत हाई-वे के पास ओरियन्टल बैंक का एटीएम बदमाश उखाड़ ले गए थे. एटीएम राजस्थान में मिला था और उसकी कैश प्लेट गायब थी. बैंक के अनुसार एटीएम में करीब साढ़े नौ लाख रुपये थे. मामले को पुलिस ने चुनौती के तौर पर लेते हुए घटना के खुलासे के प्रयास शुरू कर दिए थे.

गठित की गई थीं पांच टीमें

पुलिस को मालूम था कि इस तरह ही वारदात मेवात गैंग के लोग करते हैं और दो दिन पूर्व जयपुर में भी ऐसी वारदात होने की जानकारी पुलिस को हुई थी. इसके बाद सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपियों को ढूंढने में लग गई. पुलिस को एक युवक का चेहरा सीसीटीवी में भी नजर आया था. घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की गई थीं.

कोराई से किया गिरफ्तार

इसी बीच मंगलवार को पुलिस को जानकारी हुई कि अज्ञात युवक कार से कोराई क्षेत्र में केनरा बैंक के एटीएम के आसपास घूम रहे हैं. पुलिस ने तत्काल दबिश दी और मौके से तीन युवक आरिफ, राहुल और अज्जर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य असलम, मौसम और जाविर फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस ने आरोपियों से कैश और सामान भी बरामद कर लिया.

पकड़े गए आरोपी आरिफ ने बताया कि वह पहले ओएलएक्स के नाम पर धोखाधड़ी करता था, लेकिन उसे अधिक पैसा चाहिए था. इसके लिए उसने एटीएम उखाड़ने की योजना बनाई और अपना गैंग बनाकर वारदात को अंजाम दिया.

एसएसपी बबलू कुमार ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को शाबाशी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी और इनके अन्य साथियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details