बरेली: पुलिस ने 9 जुआरिओं को गिरफ्तार किया है. ये सभी जुआरी कबूतरों को उड़ाकर सट्टा लगाते थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी आरोपी इस तरह के कई बड़े कारनामों को अंजाम देकर पैसों की हेराफेरी करते थे.
कबूतरबाजों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 को किया गिरफ्तार - सट्टा लगाते
बरेली पुलिस ने 9 जुआरिओं को गिरफ्तार किया है. ये सभी जुआरी कबूतरों को उड़ाकर सट्टा लगाते थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने गिरफ्तार किए 9 कबूतरबाज
दरअसल शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के आजमनगर में लंबे समय से कबूतरबाजी हो रही थी. जब एसपी सिटी अभिनंदन सिंह को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस भेजकर मौके पर मौजूद 9 कबूतरबाजों को गिरफ्तार करवा लिया.
एसपी सिटी ने बताया कि ये लोग कबूतर उड़ाते वक्त सट्टा लगाते हैं और जिसका कबूतर पहले गिर जाता है वो हार जाता है. उनका कहना है कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कल सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.