वाराणसी: लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिलने के बाद पीएम मोदी पहली बार वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस लाइन से अपनी यात्रा शुरू की. इस दौरान नरेंद्र मोदी ने हंसते हुए लोगों का इस तरह से अभिवादन किया कि लोग खुश हो गए और मोदी- मोदी के नारे लगाने लगे. मोदी की दीवानगी का आलम यह था कि 43 डिग्री के तापमान में भी काशीवासी उनके दीदार के लिए खड़े रहे.
मोदी के लिए 43 डिग्री में भी वाराणसी बना 'रसिया'
लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिलने के बाद पीएम मोदी पहली बार सोमवार को वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस लाइन से अपनी यात्रा शुरू की. इस दौरान जहां से भी पीएम मोदी का काफिला निकला, लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए नजर आए.
मोदी के लिए 43 डिग्री में भी वाराणसी बना 'रसिया'
पीएम मोदी ने लोगों का किया अभिवादन
- लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की है.
- यही नहीं इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी की जनता को दिया है.
- इसी के मद्देनजर वाराणसी के लोगों ने प्रधानमंत्री के स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, कोई लोकगीत गाते हुए तो कोई नारों से प्रधानमंत्री का स्वागत करता हुआ नजर आया.
- वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला जिन जगहों से गुजरा, वहां सड़क किनारे खड़े लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते नजर आए.
Last Updated : May 27, 2019, 3:11 PM IST